Happy New Year 2024 Wishes In Hindi
Happy New Year 2024 – Yahan Ham Aapke Liye Lekar Aaaye hai Happy New Year 2024 Ke Liye Apno Ko Bheje Jane Wale Pyare – Pyare Message. Ummid Karte Hai Ki Yah Aapko Bahut Pasand Aayenge.

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से
नया साल, नई उम्मीदें,
नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीकत बन जाये।
नव वर्ष मंगलमय हो।
नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको #नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभकामना…
Latest Happy New Year 2024 Wishes In Hindi
हर साल आता है ,
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से , विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से , खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2024
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में- चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2023 का सफर
अब 2024 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हम, ऊपर वाले से इस नए साल में,
नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो…
नव वर्ष मधुर बेला पर श्रेष्ठ शुभ और मधुकर हो,
लक्ष्य आपका हो ऐसा जो कभी नहीं निष्फल हो।
New Happy New Year 2024 Wishes In Hindi
नया साल ऐसा सवेरा लेकर आए,
आप का हर दिन त्यौहार बन जाए,
जीवन के सारे संकट दूर हो जाए,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024
Status – Happy New Year 2024 Wishes In Hindi
आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
नव वर्ष आपकी जिंदगी में ऐसा मुकाम लाये,
खुशियाँ तुम्हारा चरण चूमे बहारों से सलाम आये।
फूलों डाली बहारों का झोका,
नव वर्ष मिले खुशियों का तोहफा।
खुशियों की हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,
दामन आपका छोटा पड़ जाए,
जीवन में मिले आपको इतना प्यार.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप
एवं आप के परिवार को
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशनी को अंधेरे से पहले
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को ग़म से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
धरती का बिछावन छत तेरा आसमान हो
छा जाए दुनिया में, बाँहों में तेरे जहान हो
तेरे लिए हम दुआ करेंगे बस इतनी ही कि
नया साल पिछलेवाले साल से आसान हो।